खेल

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए इनाम राशि की घोषणा
30-Sep-2022 8:07 PM
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए इनाम राशि की घोषणा

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में होने वाले आईसीसी पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप को जीतने वाली टीम को 16 लाख डॉलर की इनाम राशि दी जाएगी, जो करीब 13 करोड़ भारतीय रुपये बनती है.

ये घोषणा आईसीसी की तरफ से की गई है.

वहीं, दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम को मिलने वाली राशि घटकर आधी हो जाएगी. वहीं सेमीफाइनल हारने वाली टीम को 4 लाख डॉलर दिए जाएंगे.

आईसीसी टी20 वर्ल्ड टूर्नामेंट में 16 टीमें खेलेंगी, जो करीब एक महीने तक चलेगा.

टूर्नामेंट में आठ टीमें सुपर 12 स्टेज पर आकर बाहर हो जाएंगी, जिसमें हर टीम को 70 हजार डॉलर की पुरस्कार राशि दी जाएगी.

सुपर 12 फेज में पहुंचने वाली आठ टीमों में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, इंडिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका हैं.


अन्य पोस्ट