खेल
आख़िरी बार बल्लेबाज़ी करने उतरीं झूलन गोस्वामी, मिला ‘गार्ड ऑफ़ ऑनर’
24-Sep-2022 8:32 PM
Twitter/ESPNcricinfo
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भारत और इंग्लैंड के बीच लाॅर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे और अंतिम वनडे इंटरनेशनल मैच में भारत की सीनियर खिलाड़ी झूलन गोस्वामी अपने करियर में आखि़री बार बल्लेबाज़ी करने उतरीं.
झूलन गोस्वामी जब बल्लेबाज़ी करने उतरीं तो भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने लाइन में खड़े होकर उन्हें ‘गार्ड ऑफ़ ऑनर’ दिया. दर्शकों ने भी तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया.
भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी की है. भारत की पूरी टीम इस मैच में महज 169 रन पर ऑल आउट हो गई. भारतीय टीम पूरे 50 ओवर की बल्लेबाज़ी भी नई कर पाई.
भारत की ओर से सबसे ज़्यादा दीप्ति शर्मा ने 68 रन बनाए. वहीं स्मृति मंधाना ने 50 रन बनाए. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


