खेल

पाँच बार आईपीएल टाइटल जीतने वाली टीम मुंबई इंडियन्स को मिला नया कोच
16-Sep-2022 12:41 PM
पाँच बार आईपीएल टाइटल जीतने वाली टीम मुंबई इंडियन्स को मिला नया कोच

नई दिल्ली, 16 सितंबर। इंडियन प्रीमियर लीग की टीम, मुंबई इंडियन्स ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज को अपना हेड कोच बनाया है.

नए हेड कोच के तौर पर वह आईपीएल के 2023 सीज़न से काम करेंगे.

बाउचर इस वक्त दक्षिण अफ्रीका के कोच हैं. वह श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने की जगह लेंगे.

जयवर्धने 2017 से ही मुंबई इंडियन्स के हेड कोच हैं. उन्हें मुंबई इंडियन्स के भीतर ही अब बड़ा रोल मिला है. अब वह इस फ्रेंचाइजी के ग्लोबल हेड हो गए हैं.

मार्क बाउचर ने एक बयान में कहा कि मुंबई इंडियन्स का कोच बनना उनके लिए सम्मान और गर्व की बात है. यह सबसे सफल टीम में से एक है और वह इस टीम में और वैल्यू जोड़ने के लिए काम करेंगे.

इंग्लैंड के हाथों दक्षिण अफ्रीका के 2-1 से टेस्ट सिरीज़ गंवाने के बाद बाउचर ने टी-20 वर्ल्ड के बाद कोच का पद छोड़ देने की घोषणा की.

मुंबई इंडियन्स ने अब तक आईपीएल में पांच टाइटल्स अपने नाम किए हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट