खेल

पिकलबाल चैम्पियनशिप में 60 खिलाडिय़ों की भागीदारी
14-Sep-2022 2:58 PM
पिकलबाल चैम्पियनशिप में 60 खिलाडिय़ों की भागीदारी

रायपुर, 14 सितंबर। छत्तीसगढ़ स्टेट पिकलबाल संघ द्वारा रविवार दिनांक11 सितम्बर को छग स्टेट पिकलबाल चेम्पियनशिप का आयोजन वीआईपी क्लब रायपुर में किया जा रहा है।
एक दिवसीय इस प्रतियोगिता में अंडर14,16,एवम अंदर 19 ,बालक एवम बालिकाओ की प्रतियोगिता के साथ ही ओपन पुरुष एवम महिला वर्ग एवम 35+,45+,50+ आयु वर्ग की सिंगल्स एवम डबल्स पुरुष एवम महिलाओं की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

वही प्रतियोगिता का उद्घाटन  सी आर पी एफ के डी आई जी बलराम बेहरा मुख्य अतिथि,जी एन प्रधान डी एस पी एवम राकेश पांडे चेयरमेन वी आई पी क्लब विशेष अतिथि के रूप में किया सुरेश सुखीजा अध्यक्ष रायपुर पिकलबाल संघ इस टूर्नामेंट के कॉर्डिनेटर भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

इस प्रतियोगिता में प्रदेश के लगभग 60 खिलाडिय़ो ने भाग लिया  विजेता खिलाडिय़ो को प्रदेश पिक्लबाल संघ के सचिव रुपेन्द्र सिंह चौहान एवं अन्य पदाधिकारियों ने पुरस्कृत किया।
परिणाम इस प्रकार थे-मेंस ओपन सिंगल्स फाइनल मे अजय नायक ने पिछले विजेता लुकेश नेतम को 15-7 से हराकर विजेता बने।
बालक अंडर14 सिंगल्स फायनल  में आकाश कुशवाहा ने विहार शरण भाटिया को 15-5 से हराकर विजेता बने। बालिका अंडर14 में सुहानी पाठक ने शफकत बानो को 15-4 से हराकर विजेता बनी।

बॉयज अंडर 16 सिंगल्स फायनल में  जसवेद शर्मा ने विकास कुशवाहा को 15 -12 से हराकर विजेता बने।
अंडर19 बॉय्ज़ फायनल में खिरमन तांडी  ने देवेन्द्र सिंह  को 15-10  से हराकर विजेता का खिताब जीता। अंडर16 गर्ल्स फायनल में हेमिक जिंदल ने लतिका खंडेलवाल को 15-7 से हराकर विजेता बनी
अंडर19 गर्ल्स फायनल में शैलजा ने एन नाथेनियल को 17-15 से हराकर विजेता का खिताब जीता
35 + पुरुषो के सिंगल्स फाइनल मे हेनरी सेंतियागो ने अली असगर को 15-4 से हराकर विजेता का खिताब जीता
45+पुरुष वर्ग फायनल में अली असगर ने शैलेश नाथेनियल को 15 -2 से हराकर विजेता बने
45 + महिलाओं के सिंगल्स में शिल्पी मटरेजा ने सुजाता देवरस को 11-7 से हराया सरवत फातिमा तीसरे स्थान पर रही
अंडर 14 बॉयज डबल्स मे फाइनल मे आकाश /दिवयांश ने विहार एवं दर्शन को 11-6 से हराकर फाइनल मे विजेता बने
अंडर 19 बॉयज डबल्स मे फाइनल मे खिरमान एवं देवेन्द्र ने प्रेम एवं मोनेश को 11-5 से हराकर फाइनल मे विजेता बने
 मेंस ओपन  डबल्स मे फाइनल मे लुकेश  /अजय तांडी  ने अजय नायक एवं अमन  को 11-6 से हराकर फाइनल मे विजेता बने
आज यह जानकारी प्रदेश पिकलबाल संघ के महासचिव रूपेंद्र सिंह चौहान ने दी


अन्य पोस्ट