खेल

फाइनल में प्लेट कम्बाइंड ने दुर्ग को 6 विकेट से हराया
12-Sep-2022 4:38 PM
फाइनल में प्लेट कम्बाइंड ने दुर्ग को 6 विकेट से हराया

रायपुर, 12 सितंबर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित 2022 सीनियर वर्ग टी-20 इन्टर डिस्टंीक्ट एलीट ग्रुप टुर्नामेन्ट-2022 दो सितंबर से प्रारम्भ हुआ। प्लेट कम्बाइंड विरूद्ध दुर्ग का फाइनल मैच 11 सितंबर को शहीद वीर नारायण सिंह अंतराष्ट्रीय क्रिकेट ग्राउण्ड, रायपुर में खेला गया। प्लेट कम्बाइंड टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्ंिडग करने का निर्णय लिया।

दुर्ग की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 77 रन 8 विकेट 20 ओवर में बनाए। दुर्ग की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए सहवान खांन 32 रन,जितेश कुमार वर्मा नॉट ऑउट121 रन, तरूण यादव 5 रन, अनुराग यादव 5 रन बनाए।

प्लेट कम्बाइंड टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सौरभ मजुमदार 4 विकेट, प्रशांत साई पैकरा 14 रन, 3 विकेट, पवन महंत 1 विकेट लिए। प्लेट कम्बाइंड टीम ने लक्ष्य का पिछा करते हुए 78 रन, 10.5 ओवर, 4 विकेट, गवांकर मैच में 6 विकेट जीत हासिल की।

प्लेट कम्बाइंड टीम ने बल्लेबाजी करते हुए सन्नी पाण्डे नॉट ऑउट 14 रन, आयुश पाण्डे 14 रन, अभिमन्यु सिंह 11 रन, अब्दुल अनश खान नॉट ऑउट 9 रन बनाए। दुर्ग टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अनुराग यादव 2 विकेट, आकाश सक्सैना 2 विकेट।

 जितेश कुमार 0 विकेट, ऐश्वर्य मोर्य 0 विकेट।


अन्य पोस्ट