खेल

सुरेश रैना: चेन्नई सुपर किंग्स ने ‘चिन्ना थाला’ को अपने अंदाज़ कहा अलविदा
06-Sep-2022 8:19 PM
सुरेश रैना: चेन्नई सुपर किंग्स ने ‘चिन्ना थाला’ को अपने अंदाज़ कहा अलविदा

क्रिकेटर सुरैश रैना के क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद आइपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ही अंदाज़ में उन्हें अलविदा कहा है.

टीम के ट्विटर हैंडल पर रैना के पुराने लम्हों का एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें ‘चिन्नाथाला’ को ‘हमेशा सुपर किंग’ बताया गया है.

इससे पहले रैना ने ट्वीट कर अपने संन्यास लेने की जानकारी दी थी.

उन्होंने लिखा, 'देश और उत्तर प्रदेश राज्य के लिए क्रिकेट खेलना मेरे लिए गर्व की बात है. मैं अब क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अपने संन्यास का ऐलान करता हूं. साथ ही मैं बीसीसीआई. यूपी क्रिकेट संघ, आईपीएल टीम सीएसके और राजीव शुक्ला का धन्यवाद करता हूं. मुझे सपोर्ट करने के लिए मेरे फैन्स को भी शुक्रिया.'

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रैना ने 200 मैच खेले. 195 इनिंग में उन्होंने 5529 रन बनाए. इसमें 2 शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं. 15 बार उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. इसके अलावा उन्होंने 36 विकेट भी लिए.

रैना ने अपना आख़िरी मैच अक्तूबर 2021 में आबू धाबी में राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ खेला था.

आइपीएल 2022 के लिए उन्हें किसी भी टीम ने नहीं ख़रीदा था. सुरैश रैना ने साल 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट