खेल

एशिया कपः अर्शदीप सिंह पाकिस्तान से हार के बाद निशाने पर, बचाव में उतरीं हस्तियां
05-Sep-2022 12:56 PM
एशिया कपः अर्शदीप सिंह पाकिस्तान से हार के बाद निशाने पर, बचाव में उतरीं हस्तियां

पाकिस्तान ने रविवार को दुबई में एशिया कप के पहले सुपर 4 गेम में भारत को पाँच विकेट से हरा दिया.

मोहम्मद रिज़वान और मोहम्मद नवाज़ की 73 रनों की शानदार साझेदारी की बदौलत पाकिस्तान ने 182 रन का लक्ष्य 20 ओवर के मैच में एक गेंद बाक़ी रहते हासिल कर लिया.

मोहम्मद रिज़वान ने 71 रन बनाए और मोहम्मद नवाज़ ने 42 रनों की शानदार पारी खेली.

इन दोनों के आउट होने के बाद ख़ुशदिल शाह और आसिफ़ अली ने भी अच्छा खेला. भारत की ओर से विराट कोहली ने 44 गेंद पर शानदार 60 रन बनाए.

अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप होने वाला है. उससे पहले एशिया कप को वॉर्मअप टूर्नामेंट के तौर पर देखा जा रहा है.

भारत और पाकिस्तान को अभी श्रीलंका और अफ़ग़ानिस्तान से सुपर 4 राउंड में मैच खेलना बाक़ी है. शीर्ष की दो टीमें 11 सितंबर को फ़ाइनल में भिड़ेंगी.

भारत और पाकिस्तान के बीच का मैच दोनों देशों के लोगों के लिए काफ़ी अहम होता है. स्टेडियम से लेकर टीवी तक दोनों देशों के दर्शक हर गेंद पर कड़ी नज़र रखते हैं.

छूटा कैच, फ़िसला मैच
हारने वाली टीम में किसी भी खिलाड़ी की एक चूक सोशल मीडिया पर चर्चा के केंद्र में आ जाती है. कई बार उस खिलाड़ी को निजी हमले का सामना करना पड़ता है.

पाकिस्तान के साथ मैच में भारत की हार के बाद सोशल मीडिया पर अर्शदीप सिंह को निशाने पर लिया जा रहा है. हालाँकि कई बड़ी हस्तियों ने अर्शदीप सिंह का बचाव किया है.

मैच पूरी तरह से रोमांचक मोड़ पर था. ऐसा लग रहा था कि कोई भी टीम जीत सकती है. कुछ भी एकतरफ़ा नहीं था.

18वें ओवर में रवि विश्नोई को कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाज़ी के लिए गेंद थमाई. पाकिस्तान को तब 15 गेंद में 31 रन की ज़रूरत थी. 17वें ओवर में ख़तरनाक हो चुके मोहम्मद रिज़वान को हार्दिक पांड्या ने आउट किया था. ऐसा लग रहा था कि भारत की तरफ़ पलड़ा भारी है.

रवि विश्नोई के सामने पाकिस्तान के ख़ुशदिल शाह और आसिफ़ अली थे. रवि लाइन लेंथ को लेकर जूझ रहे थे. दो वाइड गेंद फेंक चुके थे. रवि की तीसरी गेंद पर आसिफ़ अली ने हवा में एक ख़राब शॉट खेला. गेंद थर्ड मैन फील्डर अर्शदीप के पास गई. एकदम आसान सा कैच था.

अर्शदीप सिंह भी कैच लपकने को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त दिख रहे थे लेकिन गेंद उनके हाथ से छूट गई. कैच छूटने पर रोहित शर्मा का रिएक्शन पूरी तरह से नाराज़गी भरा था.

अंतिम के दो ओवर में पाकिस्तान को 26 रन की ज़रूरत थी. 19वें ओवर में गेंद भुवनेश्वर कुमार के पास आई और उन्होंने 19 रन दिए.

आसिफ़ अली का कैच छोड़ना महंगा साबित हुआ. इस ओवर में आसिफ़ अली ने एक छक्का और एक चौका मारा. आख़िरी ओवर की गेंद अर्शदीप को ही फेंकनी थी.

पाकिस्तान को जीत के लिए महज़ सात रन बनाने थे. आसिफ़ अली को अर्शदीप ने एलबीडब्ल्यू आउट किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

लेकिन गेंदबाज़ी में भारत के हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार और रवि विश्वनोई भी थोड़े दबाव में दिखे. उन्होंने छह वाइड गेंद फेंकीं. इसके अलावा भुवनेश्ववर कुमार, युजवेंद्र चाहल और हार्दिक पांड्या के ओवरों में पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों ने काफ़ी रन बटोरे.

सोशल मीडिया पर भारतीय प्रशंसकों का एक तबका अर्शदीप को निशाने पर ले रहा है तो पाकिस्तान में ट्विटर पर भी अर्शदीप टॉप ट्रेंड में हैं.

पाकिस्तान के लोग अर्शदीप को भारत का हसन अली बता रहे हैं.

पाकिस्तान के कई लोग ट्विटर अर्शदीप सिंह के साथ अपने क्रिकेटर हसन अली की तस्वीर लगा रहे हैं और कैप्शन दे रहे है- ब्रदर फ्रॉम अनदर मदर. हसन अली भी भारत के साथ मैच में पाकिस्तान प्रशंसकों के निशाने पर होते हैं.

लेकिन पाकिस्तान के लोग अर्शदीप का बचाव भी कर रहे हैं. पत्रकार अर्सलान जट ने लिखा है, ''भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर में 40 रन दिए और सेकंड लास्ट ओवर में 19 रन. दूसरी तरफ़ अर्शदीप ने कुल 3.5 ओवर गेंद फेंकी और 27 रन देकर एक विकेट भी लिया. लेकिन निशाना अर्शदीप को बनाया जा रहा है.''

भारत के जाने-माने फैक्टचेकर मोहम्मद ज़ुबैर ने भारतीय प्रशंसकों के ट्वीट का कोलाज शेयर किया है, जिसमें अर्शदीप को काफ़ी भला-बुरा कहा गया है.

अर्शदीप के बचाव में भारत के जाने-माने पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह भी आए. हरभजन ने ट्वीट कर कहा, ''नौजवान अर्शदीप सिंह की निंदा करना बंद करें. कोई भी कैच जानबूझकर नहीं छोड़ता है. भारत के खिलाड़ियों पर हमें गर्व है. पाकिस्तान ने हमसे अच्छा खेला है. अर्श और टीम को लेकर जो घटिया बातें कही जा रही हैं, वे शर्मनाक हैं. अर्श गोल्ड हैं.''

पूर्व क्रिकेटर अभिनव मुकुंद ने अर्शदीप का बचाव करते हुए लिखा है, ''पुणे टेस्ट में स्टीव स्मिथ का कैच छोड़ने के बाद मैं अपने कमरे में घंटों तक शोक में डूबा रहा था. मैं उम्मीद करता हूँ कि अर्शदीप ऐसा महसूस नहीं कर रहे होंगे. आज की रात वह हमारे देश में किसी से भी ज़्यादा दुखी होंगे. चलिए हम उनके भारी मन को थोड़ा हल्का करें!''

ऐसा नहीं है कि भारत की ओर से अर्शदीप ने ही केवल कैच छोड़ा है. पाकिस्तान के फ़ख़र ज़मान ने भी आख़िरी ओवर में भारत के रवि विश्नोई का कैच छोड़ा था और गेंद बाउंड्री लाइन के बाहर भी चली गई थी. इसके एक गेंद पहले भी उनसे मिसफ़ील्डिंग हुई थी और तब भी बॉल बाउंड्रीलाइन के बाहर चली गई थी.

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान मोहम्मद हफ़ीज़ ने ट्वीट कर अर्शदीप का बचाव किया है. हफ़ीज़ ने अपने ट्वीट में लिखा है, ''भारतीय टीम के सभी प्रशंसकों से मेरा अनुरोध है कि खेल में हम सभी ग़लतियां करते हैं. हम सभी इंसान हैं. कृपया इन ग़लतियों के लिए किसी को अपमानित ना करें.''

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी अर्शदीप सिंह का बचाव किया है. कोहली ने कहा, ''प्रेशर में ग़लती किसी से भी हो सकती है. हम सब ऐसा कर चुके हैं. बड़ा मैच था. पाकिस्तान के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में मैंने पहला मैच खेला था और बहुत ही ख़राब शॉर्ट खेला था. पाँच बजे तक मुझे नींद नहीं आई थी. ऐसा लगा था कि दोबारा मौक़ा नहीं मिलेगा. ऐसा सबके साथ होता है.'' (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट