खेल

इंडिया जूनियर इंटरनेशनल ग्रांड प्रिक्स सिंगल्स फाइनल में पहुंचकर दर्शन ने रचा इतिहास
04-Sep-2022 1:28 PM
इंडिया जूनियर इंटरनेशनल ग्रांड प्रिक्स सिंगल्स फाइनल में पहुंचकर दर्शन ने रचा इतिहास

पुणे, 4 सितम्बर । गैर वरीयता प्राप्त दर्शन पुजारी ने पुरुष एकल फाइनल में प्रवेश किया। साथ ही भारत ने जूनियर इंटरनेशनल ग्रां प्री 2022 के ग्यारह साल के इतिहास में एकल (पुरुष या महिला) फाइनल में जगह बनाने वाले पहले पुनीत होने का गौरव अर्जित किया।

18 वर्षीय दर्शन ने क्वालीफायर ध्रुव नेगी को 21-12, 21-17 से हराकर शनिवार को पी.ई. सोसाइटी के मॉडर्न पीडीएमबीए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 39 मिनट का समय लिया। भारत के 10वें नंबर के दर्शन और उत्तराखंड के ध्रुव के बीच पहली बार भिड़ंत हुई।
खेलो इंडिया के विजेता दर्शन के लिए रविवार को होने वाला खिताबी मुकाबला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में उनका दूसरा मुकाबला होगा, जिसने हैदराबाद में भारतीय जूनियर अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेली थी, जहां वह मलेशियाई दुनिया के नंबर एक जस्टिन हो से हारकर बाहर हो गए थे।

पुणे के इस खिलाड़ी ने कहा, यह सीखने का अनुभव था, मैंने उस खेल से बहुत कुछ सीखा और इस बार मैंने अच्छा प्रदर्शन करने की ठानी है। फाइनल में, दर्शन सातवें वरीय मुहम्मद हलीम अस सिद्दीक (इंडोनेशिया) से भिड़ेंगे, जिन्होंने आठवें नंबर के आयुष शेट्टी को 21-15, 21-15 से हराया। (आईएएनएस)
 


अन्य पोस्ट