खेल
रायपुर, 2 सितंबर। 39वी जूनियर नेशनल टेनिकोइट प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय टेनिकोइट महासंघ एवम् तमिलनाडु टेनिकोइट संघ के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 27 मई से 31 मई 2022 तक वेल्लामल इंटरनेशनल स्कूल चेन्नई (मद्रास) में आयोजित किया गया है जिस हेतु छत्तीसगढ़ राज्य बालक एवम् बालिका टेनिकोइट टीम के गठन हेतु राज्य स्तरीय चयन ट्रायल छत्तीसगढ़ टेनिकोइट एसोसिएशन द्वारा 11 मई 2022 बुधवार को वन टेप शासकीय स्कूल डब्लयू आर एस कॉलोनी में सुबह 9.00 बजे से आयोजित किया गया था उक्त प्रतियोगिता जिसमें खिलाड़ियों का चयन उनके प्रदर्शन के आधार पर किया चयन ट्रायल में नेशनल रेफरी जया लक्ष्मी, वरुण पांडेय एवम् छत्तीसगढ़ टेनिकोइट एसोसिएशन के सचिव श्री संजय शर्मा उपस्थित थे चयनित खिलाड़ियों की सूची निम्न लिखित है-
बालक
1. प्रांशु केसरवानी
2. भावेश रावत
3. कुणाल साहू
4. राजीव वर्मा
5. लोकेश दास
6. आदित्य देव
बालिका
1.ईशा साहू
2.निधि
3.हेमा निर्मलकर
4.गीतांजलि निर्मलकर
5. डागेश्वर्री साहू
6.गुंजन दीवान
टीम के कोच व मैनेजर (बालक)- आशीष निषाद,
कोच व मैनेजर - बी जया लक्मी है। उपरोक्त जानकारी छत्तीसगढ़ टेनिकोइट एसोसिएशन के सचिव संजय शर्मा ने दी है।


