खेल
पहले श्रीलंका और अब बांग्लादेश को हराकर अफ़ग़ानिस्तान ने एशिया कप के अंतिम चार में अपनी जगह बना ली है. मंगलवार को शारजाह में टूर्नामेंट के तीसरे मैच में अफ़ग़ानिस्तान ने बांग्लादेश को सात विकेट से मात दे दी है.
ग्रुप बी के इस मैच में बांग्लादेश ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. बांग्लादेश ने 7 विकेट के नुक़सान पर 127 रन बनाए थे.
हालांकि टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और महज 7 रन पर अपना पहला विकेट खो दिया और 53 रन पर 5 विकेट खो दिए. बांग्लादेश की ओर से मोसाद्देक हुसैन ने सबसे अधिक 48 रन बनाए.
अफ़ग़ानिस्तान की ओर से सबसे अच्छी गेंदबाज़ी मुजीबुर रहमान ने 3 विकेट लिए. स्टार स्पिनर राशिद ख़ान ने भी बांग्लादेश के तीन बल्लेबाज़ों को आउट किया.
अफ़ग़ानिस्तान के मध्यक्रम का शानदार प्रदर्शन
128 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ़ग़ानिस्तान की टीम की शुरुआत भी कोई अच्छी नहीं रही और 15 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिर गया. लेकिन 62 रन पर तीन विकेट खो देने के बाद इब्राहिम ज़ादरान और नजीबुल्लाह ज़ादरान ने टीम को संभाल लिया.
इब्राहिम ने जहां 41 गेंदों पर 42 रनों का योगदान किया, वहीं नजीबुल्लाह ने केवल 17 गेंदों पर 43 रन बना डाले. नजीबुल्लाह को इस मैच का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी चुना गया.
19वें ओवर की तीसरी गेंद पर नजीबुल्लाह ने छक्का मारकर अफ़गानिस्तान को सुपर फोर में पहुंचने वाली टीम बना दिया.
अफ़गानिस्तान ने एशिया कप के पहले मैच में शनिवार को श्रीलंका को भी आठ विकेट से हराकर धमाकेदार शुरूआत की थी. (bbc.com/hindi)


