खेल
भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में हुए एशिया कप मैच में भारत ने पाँच विकेट से जीत हासिल कर ली. इस टी-20 मैच में हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा के बीच हुई साझेदारी भारत के लिए काफ़ी अहम साबित हुई.
दोनों खिलाड़ियों के बीच 52 रनों की साझेदारी हुई और आख़िरकार भारत ये मैच जीत गया.
आख़िरी ओवर में छक्का लगाने की कोशिश में जडेजा आउट हो गए. लेकिन उन्होंने सर्वाधिक 35 रनों की पारी खेली. विराट कोहली ने भी 35 रन बनाए और हार्दिक पंड्या ने 33 रनों की पारी खेली.
मैच के बाद पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर से रवींद्र जडेजा की बातचीत ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.
बातचीत शुरू करने से पहले संजय मांजरेकर ने रवींद्र जडेजा से पूछा- क्या आप मुझसे बात करने में सहज हैं? हँसते हुए रवींद्र जडेजा ने कहा- हाँ, हाँ, मुझे कोई परेशानी नहीं है. दरअसल दोनों के बीच इस सवाल जवाब के पीछे की कहानी पिछले साल संजय मांजरेकर की एक टिप्पणी से जुड़ी है.
संजय मांजरेकर ने 2019 के विश्व कप के दौरान जडेजा को ऐसा खिलाड़ी बताया था, जो थोड़ा-थोड़ा हर चीज़ कर लेता है. उन्होंने जडेजा को बिट्स एंड पीसेज़ प्लेयर कहा था. इस पर रवींद्र जडेजा ने संजय मांजरेकर पर काफ़ी कड़ी टिप्पणी की थी.
जडेजा ने ट्वीट कर लिखा था- फिर भी मैंने आपकी तुलना में दोगुने मैच खेले हैं और मैं अब भी खेल रहा हूँ. उन लोगों का सम्मान करना सीखिए, जिन्होंने उपलब्धि हासिल की है. मैंने आपकी इस तरह की टिप्पणियों के बारे में काफ़ी सुन रखा है.
शायद इसी कारण भारत-पाकिस्तान मैच के बाद जब संजय मांजरेकर ने इंटरव्यू शुरू किया तो उन्होंने रवींद्र जडेजा से यही कहा- मेरे साथ इस समय रवींद्र जडेजा हैं. पहला सवाल, क्या आप मुझसे बात करने में सहज हैं जड्डू. इस पर जडेजा ने हँसते हुए कहा- हाँ, हाँ, मुझे कोई परेशानी नहीं. (bbc.com/hindi)


