खेल
हाल में संपन्न कॉमनवेल्थ खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली पहलवान पूजा सिहाग के पति अजय नांदल की हरियाणा के रोहतक में संदिग्ध हालात में मौत हो गई है.
मृतक नांदल भी राष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती के मुक़ाबले लड़ चुके थे. पूजा सिहाग की उनसे पिछले साल ही शादी हुई थी.
समाचार एजेंसी एएनआई ने रोहतक के डीएसपी महेश कुमार के हवाले से बताया है कि अजय नांदल के शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया गया है.
उन्होंने बताया, ‘‘उनके पिता के अजय के दोस्त रवि पर ड्रग्स का ओवरडोज़ देने का आरोप लगाया है. यह घटना महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय के पास घटी.’’
भारत ने इसी महीने ब्रिटेन के बर्मिंघम में संपन्न काॅमनवेल्थ खेलों में कुश्ती में शानदार प्रदर्शन किया था.
भारत के पहलवानों ने भाग लेने वाली सभी 12 श्रेणियों में कोई न कोई पदक ज़रूर जीता. पूजा सिहाग उन्हीं में से एक थी. उन्होंने 76 किलोग्राम भारवर्ग की फ्रीस्टाइल कुश्ती में कांस्य पदक जीता था. (bbc.com/hindi)


