खेल

नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग का ख़िताब जीत कर रचा एक और इतिहास
27-Aug-2022 10:16 AM
नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग का ख़िताब जीत कर रचा एक और इतिहास

 

ओलंपिक में भाला फेंक स्पर्द्धा के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने स्विट्ज़रलैंड का लुसाने लीग जीतकर डायमंड लीग एथलेटिक्स मीट का ख़िताब अपने नाम कर लिया है.

ऐसा करने वाले वे पहले भारतीय बन गए हैं. इस जीत के साथ ही वे सितंबर की शुरुआत में स्विट्ज़रलैंड के ज़्यूरिख में होने वाले डायमंड लीग के फ़ाइनल में पहुंच गए हैं.

साथ ही उन्होंने हंगरी के बुडापेस्ट में अगले साल होने वाले विश्व चैंपियनशिप के लिए भी क्वालिफ़ाई कर लिया है.

नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को अपने पहले प्रयास में 89.08 मीटर दूर तक भाला फेंका. यह उनके करियर का दूसरा सबसे बढ़िया प्रयास है.

हाल ही में नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था.

फ़ाइनल में नीरज ने 88.13 मीटर भाला फेंका था. ऐसा करने वाले वे अंजू बॉबी जॉर्ज (2003) के बाद केवल दूसरे भारतीय एथलीट बने थे.

इसी वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फ़ाइनल के दौरान नीरज को चोट लगी थी जिसकी वजह से वे कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा नहीं ले पाए थे.

एक साल पहले टोक्यो ओलंपिक में अप्रत्याशित रूप से स्वर्ण पदक जीता था. तब उन्होंने 87.58 मीटर जैवलिन थ्रो (भाला फेंक) के साथ भारत की झोली में गोल्ड मेडल डाला था.

(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट