खेल
अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर डाले गए एक बयान में अमेरिकी ओपन टेनिस ने बताया है कि टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी नोवाक जोकोविच अमेरिकी ओपन में नहीं खेलेंगे.
नोवाक जोकोविच ने कोरोना वैक्सीन न लगवाने के चलते अमेरिका में प्रवेश न पाने की वजह से साल के इस सबसे अंतिम ग्रैंडस्लैम से अपना नाम वापस ले लिया है
बयान में बताया गया है कि आज सुबह तय होने वाले ड्रा के ठीक पहले जोकोविच ने अपना नाम वापस ले लिया है.
अमेरिकी ओपन टूर्नामेंट के डायरेक्टर स्टेसी एलेस्टर ने बताया कि नोवाक एक महान चैंपियन हैं और 2022 में उनका उपलब्ध न होना बहुत दुखद है.
उन्होंने बताया कि ग़ैर-अमेरिकी लोगों के लिए फेडरल गवर्नमेंट की टीकाकरण नीति के चलते वे अमेरिका में प्रवेश नहीं पा सकते. हम 2023 के अमेरिकी ओपन में नोवाक की वापसी का स्वागत करने को लेकर उत्सुक हैं.
मालूम हो कि कोरोना वैक्सीन न लगवाने की जिद के चलते नोवाक जोकोविच साल के पहले ऑस्ट्रेलियाई ओपन में नहीं खेल पाए थे. (bbc.com/hindi)


