खेल
वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन फाइनल में पहुंचे सितसिपास, बोर्ना कोरिक से भिड़ेंगे
21-Aug-2022 4:20 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सिनसिनाटी, 21 अगस्त| स्टेफानोस सितसिपास का सामना वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन के फाइनल में बोर्ना कोरिक से होगा। उन्होंने सेमीफाइनल में डेनियल मेदवेदेव को दो घंटे 23 मिनट में हरा दिया। मेदवेदेव ने दुनिया के सातवें नंबर के सितसिपास के खिलाफ 7-2 का रिकॉर्ड था, लेकिन ग्रीक खिलाड़ी ने दो घंटे 23 मिनट में 7-6 (8-6), 3-6, 6-3 से जीत हासिल की ।
सितसिपास का नेट प्ले जीत में एक विशेषता थी, उन्होंने नेट पर 36 में से 27 अंक जीते। सितसिपास पहली बार सिनसिनाटी के फाइनल में पहुंचे। वह 2020 और 2021 के सेमीफाइनल में हार गए थे। (आईएएनएस)|
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


