खेल

सिनसिनाटी के सेमीफाइनल में भिड़ेंगे सितसिपास और मेदवेदेव
20-Aug-2022 3:34 PM
सिनसिनाटी के सेमीफाइनल में भिड़ेंगे सितसिपास और मेदवेदेव

सिनसिनाटी, 20 अगस्त | विश्व के सातवें नंबर के खिलाड़ी यूनान के स्टेफनोस सितसिपास ने बड़ी सर्विस करने वाले अमेरिका के जान इस्नर को शुक्रवार शाम 7-6 (7-5), 5-7, 6-3 से हराकर वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन के सेमीफाइनल में जगह बना ली जहां उनका मुकाबला रूस के दानिल मेदवेदेव से होगा। सितसिपास ने तीसरे सेट के आठवें गेम तक कोई ब्रेक अंक नहीं बनाया लेकिन मैच के अंतिम चरणों में मिले इस मौके को दोनों हाथों से भुनाया। यूनानी खिलाड़ी ने मैच में 41 विनर्स लगाए जबकि इस्नर ने 21 बेजां भूलें


करने के अलावा 54 विनर्स और 18 एसिस लगाए।

सितसिपास का सेमीफाइनल में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव से मुकाबला होगा। शीर्ष वरीय रूसी खिलाड़ी ने अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को 7-6(1), 6-3 से हराया।

मेदवेदेव ने मैच में 18 एस मारे जबकि फ्रिट्ज तीन एस ही लगा पाए। मेदवेदेव ने पहले सेट में तीन सेट अंक बचाये और दूसरे सेट में पहले तीन गेम जल्दी से जीतते हुए मैच निपटा दिया।

बोर्ना कोरिच ने अपना शानदार फॉर्म जारी रहते हुए विश्व के नौंवें नंबर के खिलाड़ी फेलिक्स ऑगर-एलियासिम को 6-4, 6-4 से पराजित किया। कोरिच की टॉप 20 खिलाड़ियों के खिलाफ यह तीसरी जीत है। उन्होंने पिछले दो राउंड में स्पेन के राफेल नडाल और रॉबटरे बतिस्ता अगुत को हराया था। उनका कैमरून नोरी से मुकाबला होगा। अगली रैंकिंग जारी होने पर कोरिच की रैंकिंग में 86 स्थान का उछाल आएगा।

रात के अंतिम मैच में नोरी ने पूर्व नंबर चार और यूएस ओपन के दावेदार कार्लोस अलकारेज को 7-6 (7-4), 6-7 (4-7), 6-4 से हराया। (आईएएनएस)|


अन्य पोस्ट