खेल

शोएब अख़्तर ने बयां किया दर्द, बताया क्यों छोड़ दिया क्रिकेट
08-Aug-2022 12:27 PM
शोएब अख़्तर ने बयां किया दर्द, बताया क्यों छोड़ दिया क्रिकेट

पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज शोएब अख़्तर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि वह बहुत तक़लीफ़ में हैं.

दरअसल, ये वीडियो उन्होंने अपने दोनों घुटनों की सर्जरी होने के बाद पोस्ट किया है.

शोएब अख़्तर ने ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न से यह वीडियो पोस्ट किया है.

वीडियो में वह कह रहे हैं, “सर्जरी के बाद बाहर आ चुका हूं. पांच-छह घंटे की सर्जरी थी. दोनों घुटनों की सर्जरी हुई है. तक़लीफ़ में हूं लेकिन आपकी दुआएं चाहिए.”

शोएब आगे कहते हैं कि वह उम्मीद कर रहे हैं कि यह उनकी आख़िरी सर्जरी होगी.

शोएब कहते हैं, “रिटायरमेंट के 11 साल बाद भी सख़्त तक़लीफ़ में हूं. खेल सकता था. चार-पांच साल और खेल सकता था लेकिन मुझे पता था कि मैं व्हील चेयर पर आ जाऊंगा, इसलिए क्रिकेट छोड़ दी.”

वह कहते हैं कि तेज़ गेंदबाज़ी का यह नतीजा होता है लेकिन पाकिस्तान के लिए खेलना हमेशा खुशनसीबी रही.

अरशद नदीम को दी बधाई

इस बीच शोएब अख़्तर ने अरशद नदीम को कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने पर बधाई भी दी है. उन्होंने ट्वीट किया है-

उन्होंने नदीम को मुबारकबाद देते हुए लिखा है, "आप पर गर्व है. अल्लाह और कामयाबियां दे."


अन्य पोस्ट