खेल
इंग्लैड महिला फ़ुटबॉल टीम की मिडफ़ील्डर जॉर्जिया स्टैनवे ने कहा है कि पुरुष नेशनल टीम के खिलाड़ी उनसे यूरो 2022 के फ़ाइनल की टिकट मांग रहे हैं. साथ ही अपनी सलाह देने के लिए लगातार बातचीत कर रहे हैं.
23 साल के स्टैनवे ने कहा, "इंग्लैंड पुरुष टीम के कई लोग संपर्क हैं, हमें दुआ दे रहे हैं और पूछ रहे हैं कि क्या हमारे पास टिकट हैं. माफ़ करें, सारे टिकट बिक चुके हैं."
स्टैनवे ने कहा, "वो हमारे साथ हैं, सारी जानकारियां दे रहे हैं. वो पिछले साल यहां तक पहुंचे थे और हमारी कोशिश है कि हम सुनिश्चित करें हम थोड़ा और बेहतर कर सकते हैं."
"हमें इतना सपोर्ट मिल रहा है, चाहे वो फ़ुटबॉलर हों, आसपास होटल में लोग और लोग हमें पहचान रहे हैं, ये गज़ब की बात है."
साल 1966 के पुरुष वर्ल्ड कप के बाद इतने बड़े टूर्नामेंट में जीत हासिल नहीं कर पाई है. रविवार को 87,200 की क्षमता वाले विंबले में होने वाले मैच के सारे टिकट बिक चुके हैं.(bbc.com)


