खेल

पीएम मोदी ने पदक जीतने पर संकेत सरगर को दी बधाई, कहा- भारत के लिए एक अच्छी शुरुआत
30-Jul-2022 6:54 PM
पीएम मोदी ने पदक जीतने पर संकेत सरगर को दी बधाई, कहा- भारत के लिए एक अच्छी शुरुआत

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को पहला मेडल दिलाने वाले संकेत सरगर को बधाई दी है.

55 किलोग्राम वेटलिफ्टिंग में रजत पदक जीतने वाले संकेत को शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "संकेत सरगर की तरफ़ से असाधारण प्रयास. कॉमनवेल्थ गेम्स में उनका रजत पदक जीतना भारत के लिए एक अच्छी शुरुआत है. उन्हें बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं."

कॉमनवेल्थ खेल 2022: किसको मिले कितने मेडल

संकेत की जीत पर जितना गर्व देश को है, उतनी ही खुशी उनके माता-पिता को हो रही है.

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए संकेत के पिता महादेव सरगर ने कहा, "मेरे बेटे ने भारत को पहला पदक दिया है इससे हम बहुत खुश हैं."

हालांकि संकेत का कहना है कि वो खुश से ज़्यादा खुद से नाराज़ हैं. उन्हें स्वर्ण पदक जीतना था.

संकेत ने कहा, "चार साल से स्वर्ण पदक के लिए तैयारी कर रहा था और स्वर्ण पदक एक कदम की दूरी पर था. मुझे इस पदक के मिलने पर खुशी है कि ये देश का पहला पदक है."(bbc.com)


अन्य पोस्ट