खेल

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप से भारत के लिए ख़ुशख़बरी
16-Jul-2022 1:17 PM
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप से भारत के लिए ख़ुशख़बरी

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शनिवार को दो भारतीय एथलीट ने सफलता हासिल की है. एथलीट अविनाश साबले ने तीन हज़ार मीटर स्टीपलचेज़ इवेंट में मेडल रेस के लिए क्वॉलिफाई किया है.

उन्होंने इसके लिए 8 मिनट 18:75 सेकेंड का समय लिया और तीसरा स्थान हासिल कर लिया.

साबले ने तीन हज़ार मीटर स्टीपलचेज़ इवेंट में लगातार दूसरी बार हिस्सा लिया है. वहीं, इस इवेंट में इथियोपिया पहले और अमेरिका दूसरे स्थान पर रहा.

साबले ने बहुत अच्छी शुरुआत की और वो पहले 1000 मीटर के बाद सबसे आगे थे लेकिन फिर पिछड़ गए. एक समय पर वो छठे नंबर पर भी पहुंच गए थे लेकिन अंत में उन्होंने तीसरा स्थान हासिल करते हुए सीधा क्वॉलिफाई कर लिया.

वहीं, एथलीट मुरली श्रीशंकर ने पुरुष लंबी कूद के फ़ाइनल के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है. उन्होंने आठ मीटर की कूद के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और शीर्ष 12 में सातवां स्थान हासिल किया.

वो फाइनल के लिए क्वालिफाई करने वाले अकेले भारतीय हैं. उनके अलावा भारतीय एथलीट जसविन एल्दरिन और मोहम्मद अनीस याहिया भी प्रतिस्पर्धा में शामिल थे लेकिन वो क्वॉलिफाई नहीं कर पाए. (bbc.com)


अन्य पोस्ट