खेल
महिला हॉकी विश्व कप : भारत ने कनाडा को 3-2 से हराया
12-Jul-2022 12:31 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
टेरासा (स्पेन), 12 जुलाई | भारतीय महिला हॉकी टीम ने एफआईएच महिला विश्व कप हॉकी चैंपियनशिप में कनाडा को हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। मैच टाइम तक दोनों टीमों का स्कोर 1-1 की बराबरी पर था। भारतीय टीम ने शूटआउट में कनाडा को 3-2 से हराया और टूर्नामेंट के 9-12वें स्थान पर जगह बनाई।
स्पेन के खिलाफ क्रॉसओवर मैच में 0-1 से हारने के बाद भारत ने इस जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है।
कनाडा के लिए मैडलिन सेको ने 11वें मिनट में गोल किया, जबकि भारत के लिए सलीमा टेटे ने 58वें मिनट में गोल किया, जिससे भारत 1-1 की बराबरी पर आ गया।
कैप्टन सविता का शानदार प्रदर्शन रहा, जबकि नवनीत कौर, सोनिका और नेहा ने भी बेहतरीन प्रदर्शन कर भारत को जीत दिलाने में मदद की।
भारत 13 जुलाई को 9वें-12वें स्थान के मैच में जापान से भिड़ेगा।
(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


