खेल

नीरज चोपड़ा ने तोड़ा अपना ही नेशनल रिकॉर्ड, डायमंड लीग़ में जीता रजत पदक
01-Jul-2022 4:16 PM
नीरज चोपड़ा ने तोड़ा अपना ही नेशनल रिकॉर्ड, डायमंड लीग़ में जीता रजत पदक

टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता रहे नीरज चोपड़ा ने अपना ही नेशनल रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उन्होंने गुरुवार को डायमंड लीग में 89.94 मीटर की दूरी पर भाला फेंक रजत पदक अपने नाम किया.

स्टॉकहोम में हुई इस प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा ने 14 जून को बनाया अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा, जब उन्होंने 89.30 मीटर की दूरी पर भाला फेंका था.

स्टॉकहोम डायमंड लीग़ में एंडरसन पीटर्स ने 90.31 मीटर की दूरी पर भाला फेंक कर स्वर्ण पदक जीता है. वहीं, जर्मनी के जूलियन वीबर ने 89.08 मीटर दूर जैवलिन फेंक कांस्य पदक जीता.

नीरज चोपड़ा का अगला अहम मुक़ाबला अमेरिका में होने जा रही वर्ल्ड चैंपियनशिप है. ये 15 जुलाई से 24 जुलाई के बीच आयोजित होगी. (bbc.com)


अन्य पोस्ट