खेल

बाबर आज़म ने विराट कोहली का एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया
26-Jun-2022 2:53 PM
बाबर आज़म ने विराट कोहली का एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म ने भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के एक और रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

जंग अख़बार के अनुसार बाबर आज़म टी-20 की रैंकिंग में पहले नंबर पर सबसे ज़्यादा दिन रहने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

बाबर आज़म पिछले 1025 दिनों से टी-20 रैंकिंग्स में पहले नंबर पर बने हुए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड कोहली के पास था जो कि 1013 दिनों तक पहले नंबर पर बने हुए थे. इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.

उन्होंने 729 दिनों तक आईसीसी की टी-20 रैंकिंग्स में पहली पोज़िशन पर क़ब्ज़ा कर रखा था. (bbc.com)


अन्य पोस्ट