खेल
पांचवें टी20 मैच में भारत की पहले बल्लेबाज़ी, दोनों ओपनर आउट
19-Jun-2022 9:00 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांचवां और अंतिम टी20 मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है.
बारिश के चलते देर से शुरू हुए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता है और भारत से बल्लेबाज़ी करने को कहा है. देर होने के चलते इस मैच में एक-एक ओवर का खेल कम कर दिया गया है.
ताज़ा ख़बर मिलने तक भारत ने दोनों सलामी बल्लेबाज़ों ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ के विकेट गंवाकर 3.3 ओवर में 28 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर और कप्तान ऋषभ पंत अभी क्रीज पर हैं.
हालांकि बारिश के चलते यह मैच फ़िलहाल रुका हुआ है.
इस सिरीज़ में अभी तक खेले गए चारों मैचों में दोनों टीमों ने दो दो मैच जीते हैं.
पहले दो मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीते, जबकि बाद के दोनों मैचों को भारत ने जीता है. (bbc.com)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


