खेल

लोकेश राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पूरी श्रृंखला से बाहर, पंत होंगे कप्तान
08-Jun-2022 8:24 PM
लोकेश राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पूरी श्रृंखला से बाहर, पंत होंगे कप्तान

नयी दिल्ली, 8 जून। भारतीय कप्तान लोकेश राहुल चोट के कारण बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला से बाहर हो गये।

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टीम की अगुआई करेंगे जिन्हें उप कप्तानी की जिम्मेदारी दी गयी थी।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के वरिष्ठ सूत्र ने बुधवार को पीटीआई से कहा, ‘‘लोकेश राहुल पूरी श्रृंखला से बाहर हो गये हैं और ऋषभ पंत टीम की अगुआई करेंगे क्योंकि वह उप कप्तान थे। ’’

पता चला है कि रूतुराज गायकवाड़ अब गुरूवार को श्रृंखला के शुरूआती मैच में ईशान किशन के साथ पारी का आगाज करेंगे। (भाषा)


अन्य पोस्ट