खेल
भारत के रोहन बोपन्ना फ़्रेंच ओपन डबल्स के फ़ाइनल में हारे
02-Jun-2022 7:17 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भारत के रोहन बोपन्ना और उनके डच जोड़ीदार एम मिडेलकूप लॉन टेनिस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ़्रेंच ओपन के डबल्स मुक़ाबले के सेमीफ़ाइनल में हार गए हैं.
सेमीफ़ाइनल में बोपन्ना और मिडेलकूप की जोड़ी 12वीं वरीयता प्राप्त मार्शेलो अरेवलो और जीन जूलियन रोजे की जोड़ी से 4-6, 6-3, 7-6 (10-8) से हार गई.
इससे पहले 42 साल के बोपन्ना और 38 वर्ष के मिडेलकूप की जोड़ी क्वॉर्टर फाइनल में लॉयड ग्लासपूल और हेनरी हेलियोवारा को हरा कर सेमीफ़ाइनल में पहुँची थी.
इसके साथ ही बोपन्ना का ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना टूट गया. भारत के लिएलिएंडर पेस और महेश भूपति की जोड़ी टेनिस के ग्रैंड स्लैम को जीतने वाली पहली और एकमात्र पुरुष जोड़ी है.
पेस और भूपति ने 1999 में फ़्रेंच ओपन टूर्नामेंट पहली बार जीता था.
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


