खेल

नेशनल रोल बॉल में छत्तीसगढ़ ने पांडिचेरी को हराया
23-May-2022 4:04 PM
नेशनल रोल बॉल में छत्तीसगढ़ ने पांडिचेरी को हराया

रायगढ़ के प्रियांशु ने दागे सात गोल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 23 मई। पुणे महाराष्ट्र में 19 से 22 मई तक  आयोजित 18वीं सीनियर रोलबॉल खेल के राष्ट्रीय स्पर्धा में छत्तीसगढ़ का मुकाबला पांडिचेरी से हुआ। जिसमें छत्तीसगढ़ ने पांडिचेरी को हराया।

छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों ने आक्रामक खेल का परिचय देते हुए, छत्तीसगढ़ रोल बॉल एसोसिएशन के सचिव अर्चना कौर एवं मैदान के अंदर रणनीति बनाने का परिचय कराने वाले कोच डेविड के विश्वास को बनाए रखते हुए छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों ने पांडिचेरी के खिलाडिय़ों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया और उन्होंने पांडिचेरी को एक गोल के मुकाबले 15 गोल से शिकस्त देते हुए अपनी जीत सुनिश्चित की।

खेल का मुख्य आकर्षण रायगढ़ के लाल और मोहम्मद आबिद साबरी के शिष्य प्रियांशु चौधरी रहे। पहले हाफ के खेल हो जाने के बाद मैदान में उतरे प्रियांशु ने अकेले शानदार सात गोल दागे और अपनी टीम को जीत की ओर अग्रसर किया। इस दौरान स्टेडियम में मौजूद भारत के विभिन्न प्रांतों से आए खिलाडिय़ों ने प्रियांशु के गोल करने पर प्रियांशु प्रियांशु के नारे लगाते हुए उनका हौसला अफजाई करते रहे।


अन्य पोस्ट