खेल

विराट कोहली को रवि शास्त्री की सलाह- आईपीएल से हट जाइए
27-Apr-2022 6:00 PM
विराट कोहली को रवि शास्त्री की सलाह- आईपीएल से हट जाइए

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने पूर्व कप्तान विराट कोहली को आईपीएल से ब्रेक लेने की सलाह दी है. आईपीएल 2022 में विराट कोहली का सितारा लगातार गर्दिश में है. मंगलवार को उन्होंने अपनी टीम के लिए ओपनिंग भी की, लेकिन उसमें भी नाकाम रहे. ये सीज़न उनके लिए काफ़ी ख़राब रहा है. उन्होंने इस सीज़न के नौ मैचों में कुल 128 रन ही बनाए हैं. उन्होंने इस सत्र में सर्वाधिक 48 रन मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ बनाए थे.

जतिन सप्रू के यूट्यूब चैनल के साथ बातचीत में रवि शास्री ने कोहली को ब्रेक लेने की सलाह दी और कहा- मुझे लगता है कि उनके लिए यही सही होगा. उन्होंने हर फॉर्मेट में लगातार क्रिकेट खेली है. बुद्धिमानी वाला फ़ैसला यही होगा कि वे ब्रेक ले लें. कभी कभी आपको करियर में संतुलन बनाना होता है. रवि शास्त्री ने कहा कि अगर आप अपना अंतरराष्ट्रीय करियर और लंबा करना चाहते हैं और वहाँ अगले छह-सात साल तक अपनी छाप छोड़ना चाहते हैं, तो आईपीएल से हट जाइए. लेकिन ये उन पर निर्भर करता है. (bbc.com)


अन्य पोस्ट