खेल
पीएसजी ने रिकार्ड दसवीं बार फ्रांसीसी लीग का खिताब जीता
25-Apr-2022 10:26 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
पेरिस, 25 अप्रैल। पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने फ्रांसीसी फुटबॉल लीग में अपना दबदबा बरकरार रखते हुए 10वीं बार ‘लीग-1’ का खिताब जीतकर रिकार्ड की बराबरी की।
पीएसजी ने लेन्स के खिलाफ अपना मैच 1-1 से ड्रा खेला जो कि खिताब जीतने के लिये पर्याप्त था। पीएसजी ने इस तरह से सेंट एटिने और मार्सेली के 10 खिताब के रिकार्ड की बराबरी की।
पीएसजी का 2011 के बाद यह पिछले 10 टूर्नामेंट में आठवां खिताब है। इस बीच केवल मोनाको (2017) और लिली (2021) ही पीएसजी के विजय अभियान पर रोक लगा पाये थे।
लेन्स के खिलाफ मैच में पीएसजी के लिये लियोनेल मेस्सी ने 68वें मिनट में गोल किया। लेन्स के लिये कोरेनटिन जीन ने 88वें मिनट में बराबरी का गोल दागा। (एपी)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


