खेल

छ.ग. की टीम सिल्वर जीता
23-Mar-2022 10:41 AM
छ.ग. की टीम  सिल्वर जीता

चतुर्थ मिक्स्ड नेटबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ नजफ़गढ़ के आर्यमन पब्लिक स्कूल के खेल मैदान में हुआ । 
आज समापन समारोह और पुरस्कार वितरण में माननीय श्री कैलाश गहलोत जी दिल्ली  सरकार में परिवहन मंत्री (कैबिनेट मंत्री ) के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ ।
 पूल बी में छत्तीसगढ़ की टीम के साथ हरियाणा, नेशनल कैपिटल देल्ही, पंजाब, एवं दिल्ली की टीम है जिसमे आज छत्तीसगढ़ का मैच नेशनल कैपिटल दिल्ली को 33-03 से और हरियाणा की टीम को 21-05 से हराया । पुल के आगे के मैच में  छत्तीसगढ़ ने पंजाब को 23-26से तथा दिल्ली को 27-18 से हराया इस प्रकार से छत्तीसगढ़ की टीम पुल विनर हो कर क्वार्टर फाइनल मैच में मेघालय को 27-12 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है आज सेमीफाइनल में पंजाब को 28-26 से हराकर फाइनल में  उत्तरप्रदेश से 26-22 से हारकर सिल्वर मेडल से सन्तोष करना पड़ा इस प्रकार से छत्तीसगढ़ की टीम सिल्वर मेडल प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहा । छत्तीसगढ़ की टीम में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रीति बंछोर बिजौरा के साथ अन्य खिलाड़ी सरिता यादव रायपुर, हिना यादव, चित्ररेखा साहू, प्रियंका सोनी, स्वाति वर्मा भाटापारा, ऐश्वर्य पाठक, हिमांशु डोंगरे रायपुर, निर्मल जांगड़े, संदीप वर्मा, प्रदीप कर्ष, सभी भाटापारा दीपक क्षत्री कोरबा  टीम में है। आज खेले गये मैच में प्रीति बंछोर बिजौरा, हिना यादव, ऐश्वर्य पाठक, चित्ररेखा साहू संदीप वर्मा, निर्मल जांगड़े, स्वाति वर्मा, प्रियंका सोनी , प्रदीप कर्ष, हिमांशू, का उत्कृष्ठ प्रदर्शन रहा।उवत जानकारी संजय शर्मा ने दी।

 


अन्य पोस्ट