खेल
महिला विश्व कप क्रिकेट के एक मैच में पाकिस्तान की तेज़ गेंदबाज़ निदा डार की जमकर वाहवाही हो रही है. न्यूज़ीलैंड में चल रहे विश्व कप में वेस्टइंडीज़ और पाकिस्तान के बीच मैच बारिश से प्रभावित रहा. मैच पाँच घंटे की देरी से शुरू हुआ. इस कारण इसे 20-20 ओवर का कर दिया गया. लेकिन 20-20 की तर्ज इस मैच में वेस्टइंडीज़ की टीम कुछ ख़ास नहीं कर पाई और 20 ओवरों में सात विकेट पर 89 रन ही बना पाई. वेस्टइंडीज़ की ओर से सर्वाधिक 27 रन डिएंड्रा डॉटिन ने बनाए. जबकि कप्तानी स्टेफ़नी टेलर ने 18 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ी की निदा डार ने. उन्होंने चार ओवर में 10 रन देकर चार विकेट लिए. वनडे में ये उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
इस मैच में पाकिस्तान की महिला टीम ने वेस्टइंडीज़ को आठ विकेट से हरा दिया. हालाँकि पाँच मैचों में पाकिस्तान की ये पहली जीत है और टीम सेमी फ़ाइनल की रेस से क़रीब क़रीब बाहर है. निदा की इस बेहतरीन गेंदबाज़ी की ख़ूब सराहना हो रही है.
35 वर्ष की निदा टीम में ऑलराउंडर की हैसियत से खेलती हैं. अभी तक उन्होंने 88 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच और 108 टी-20 मैच खेले हैं. वनडे में उन्होंने 77 विकेट लिए हैं और 2467 रन भी बनाए हैं. जबकि टी-20 में उन्होंने 103 विकेट लिए हैं और 1871 रन बनाए हैं. (bbc.com)


