खेल

पॉवर कंपनी महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल कल
07-Mar-2022 7:56 PM
पॉवर कंपनी महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल कल

जनरेशन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की टीमें आमने-सामने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 मार्च।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी द्वारा विश्व महिला दिवस के अवसर पर दो दिवसीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इसका शुभारंभ प्रबंध निदेशक उज्ज्वला बघेल एवं एस.डी.तेलंग ने किया। पहले दिन दो मैच हुए, जिसमें डिस्ट्रीब्यूशन और जनरेशन कंपनी विजयी हुई। कल आठ मार्च को दस बजे से फाइनल मैच खेला जाएगा। उद्घाटन अवसर पर केंद्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव एम.एस.चौहान, सचिव हेमंत सचदेवा, आर.के.बंछोर एवं मनोज वर्मा समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

पहला मैच होंल्डिंग और डिस्ट्रीब्यूशन के बीच हुआ। होल्डिंग ने एक विकेट खोकर 53 रन बनाए जिसका पीछा करते हुए बिना विकेट गंवाए डिस्ट्रीब्यूशन ने जीत हासिल कर ली।वहीं दूसरे मैच में ट्रांसमिशन कंपनी ने 43 रन का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में जनरेशन कंपनी ने बिना विकेट खोए जीत दर्ज की। शानदार खेल के लिए डिस्ट्रीब्यूशन की ऋतिका पाण्डेय तथा जनरेशन की मीनाक्षी साहू को मैच का श्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।


अन्य पोस्ट