खेल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 8 जनवरी। ऑल मुस्लिम वेलफेयर फांउडेशन के तत्वावधान में आयोजित अंतर विद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता में डीएवी पब्लिक स्क्ूल बचेली की टीम विजेता बनी। इस पर डीएवी की प्राचार्या डॉ. चेतना शर्मा, कोच निंरजन पात्रा व विद्यालय परिवार ने स्कूल की उपलब्धि व संस्था का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं देते भविष्य के सभी प्रयासों में सफल होने का आशीर्वाद दिया।
केन्द्रीय विद्यालय फुटबॉल मैदान में गुरूवार को खेले फाइनल मैच में डीएवी ने आईटीआई भांसी को 3-1 से हराया। मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित पालिकाध्यक्ष पूजा साव के द्वारा विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया गया। इसके अलावा फाउंडेशन के द्वारा सभी अतिथियों का स्मृति चिंह भेंटकर सम्मानित किया गया।
फांउडेशन के संभागाध्यक्ष फिरोज नवाब ने कहा कि इस प्रतियोगिता के सफलापूर्वक आयोजन में बचेली के रेबेल्स क्लब, एनएमडीसी व अपोलो प्रशासन का विशेष सहयोग रहा।


