खेल
प्री नेशनल शूटिंग स्पर्धा में 608 अंक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,14 दिसंबर। पहले स्टेट, फिर प्री नेशनल और नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में अपना परचम लहराने के बाद 10 साल के कुंवर कार्तिक का अगला टारगेट भारतीय टीम का हिस्सा बनते हुए गोल्ड मेडल जीतना है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित प्री नेशनल शूटिंग स्पर्धा में कुंवर कार्तिक ने देश के नामी खिलाडिय़ों तथा चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा।
प्रतियोगिता में 595 अंक हासिल करने पर इंडिया ट्रायल्स के लिए चयन निर्धारित था। कुंवर कार्तिक ने इस न्यूनतम अंक से ज्यादा 608 अंक हासिल किया। इसी उपलब्धि के कारण उनका चयन शूटिंग की संभावित भारतीय टीम में कर लिया गया है। शूटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 7 जनवरी से प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में यदि कुंवर कार्तिक ने सफलता हासिल कर ली तो वे शूटिंग में भारतीय टीम का हिस्सा बन जाएंगे।

मंगलवार को प्रेस क्लब में वार्ता के दौरान 10 साल के कुंवर कार्तिक ने कहा कि पहले नामी-गिनामी खिलाडिय़ों के सामने प्रदर्शन करने से काफी हिचकिचाहट होती थी, परंतु अब वैसी फीलिंग नहीं होती। कुंवर कार्तिक ने स्पष्ट रूप से कहा कि वे इंडिया लेवल पर गोल्ड मेडल जीतने पर टारगेट कर रहे हैं। बचपन से ही शूटिंग में रुचि रखने वाले कुंवर कार्तिक छत्तीसगढ़ के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है।
ज्ञात हो कि सरगुजा जिले के सीतापुर जनपद उपाध्यक्ष शैलेश सिंह तथा जनपद सदस्य इस स्नेहा रानी के पुत्र कुंवर कार्तिक वर्तमान में कक्षा पांचवीं में अध्ययनरत हंै। पारिवारिक पृष्ठभूमि में शूटिंग के प्रचलन से बचपन से ही वह भी इसके प्रति आकर्षित हुए। उसके रुझान को देखते हुए माता-पिता ने भी पूरा साथ दिया।
प्रेसवार्ता के दौरान मौजूद सीतापुर जनपद उपाध्यक्ष शैलेश सिंह ने कहा कि हमारा स्टेट छोटा जरूर है, परंतु प्रतिभाओं की कमी यहां नहीं है। कमी है तो सिर्फ अच्छे गाइडलाइन और प्लेटफार्म की।


