खेल
टूर्नामेंट अगले आदेश तक स्थगित, हॉकी प्रेमियों में मायूसी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 दिसंबर। कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रॉन के खौफ का इस माह प्रस्तावित अखिल भारतीय सर्वेश्वरदास हॉकी प्रतियोगिता के आयोजन पर प्रतिकूल असर पड़ा है। देश की नामी हॉकी टीमों ने ओमिक्रॉन के भय से टूर्नामेंट में शरीक होने से इन्कार कर दिया है। स्थानीय आयोजकों ने करीब 45 टीमों को प्रतियोगिता में शामिल होने का आमंत्रण भेजा था। जिसमें मात्र एक टीम ने ही आने की सहमति दी थी। देश में ओमिक्रॉन से ग्रस्त मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। हालांकि टूर्नामेंट के आयोजन में बाहरी टीमों के आने से ओमिक्रॉन के फैलने का भी अंदेशा मेजबानों को चिंतित कर रहा था। ऐसे वक्त में सीधे जिला प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए आयोजन को ही स्थगित कर दिया है। हर साल राजनांदगांव शहर में हॉकी प्रतियोगिता के आयोजन का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। यह टूर्नामेंट का 79वीं वर्ष होता, इससे पहले आयोजन को स्थगित कर दिया गया है। माहांत में 27 दिसंबर से 6 जनवरी तक आयोजन की पूरी तैयारी चल रही थी।
मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा देश में तथा सीमावर्ती राज्यों में ओमीक्रॉन के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए यह प्रतियोगिता स्थगित करने का परामर्श दिया गया है। वहीं इस प्रतियोगिता में अधिकांश टीमों ने शामिल होने के लिए असहमति जताई है तथा खेद व्यक्त किया है।
देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए ऐहतियातन आयोजित होने वाली प्रतियोगिता को स्थगित किया गया है। स्थिति सामान्य होने पर आगे प्रतियोगिता का आयोजन किया जा सकता है। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए देश की 45 टीमों से संपर्क किया था, जिसमें से अधिकांश टीम ने कोरोना के मददेनजर प्रतियोगिता में शामिल होने से इंकार कर दिया। प्रतियोगिता में पूरे देश की विभिन्न क्षेत्रों की टीमें भाग लेती, जिससे कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रॉन के फैलाव की संभावना हो सकती है।


