खेल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 18 नवंबर। गुड मॉर्निंग क्लब बालोद के तत्वधान में प्रतिवर्ष आयोजित बालोद प्रीमियर लीग का चौथा सीजऩ 19 नवम्बर से सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम बालोद में खेल जाएगा।
गुड मॉर्निंग के अध्यक्ष विनोद बंटी शर्मा ने बताया कि इस बार इस प्रतियोगिता में 9 टीमें, बालोद चैलेंजर, बालोद स्ट्राइकर, बालोद स्पार्टन, बालोद इंडियन, बालोद लाइयन, बालोद सनराइजऱ, बालोद सूपरकिंग और बालोद पैन्थर हिस्सा लेंगी। इस क्रिकेट लीग में कुल 76 मैच होंगे, जिसमें प्रत्येक टीम दो बार आमने-सामने होंगी। बीपीएल का प्रथम पुरस्कार 1,50,000/- रुपये, द्वितीय पुरस्कार 1,10,000/- रुपये एवं तृतीय पुरस्कार 80,000/- रुपये रखा गया है।
खिलाडिय़ों को मैन ऑफ द सिरीज़, मैन आफ द मैच, इत्यादि पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। यह लीग जनवरी तक चलेगी। ज्ञात हो कि गुड मॉर्निंग क्लब युवाओं का एक संगठन है, जो खेल और सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत है तथा लगातार तीन वर्षों से बलों प्रीमियर लीग का आयोजन करता आ रहा है, जो कि बालोद जिले का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है।


