खेल

डेविड वॉर्नर से केन विलियमसन ने छीनी थी कप्तानी! टीम से किया था बाहर, फाइनल में मात देकर लिया बदला
15-Nov-2021 8:44 AM
डेविड वॉर्नर से केन विलियमसन ने छीनी थी कप्तानी! टीम से किया था बाहर, फाइनल में मात देकर लिया बदला

दुबई. डेविड वॉर्नर ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया. मैच में उन्होंने 53 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया. न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 172 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य को 18.5 ओवर में 2 विकेट पर हासिल कर लिया. वॉर्नर के अलावा मिचेल मार्श ने भी नाबाद 77 रन बनाए. आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद ने वॉर्नर को हटाकर केन विलियमसन को टीम का कप्तान बनाया था. इतना ही नहीं अंतिम के मुकाबलों में वॉर्नर को प्लेइंग-11 से भी बाहर कर दिया गया था. लेकिन वॉर्नर ने टी20 वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से सभी विरोधियों को जवाब दे दिया है.

डेविड वॉर्नर को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी मिला. उन्होंने 7 पारियों में 48 की औसत से 289 रन बनाए. 3 अर्धशतक भी लगाया. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 147 का रहा.  वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 89 रन की सबसे बड़ी पारी खेली. टी20 वर्ल्ड कप की अंतिम तीन पारियों में वॉर्नर ने क्रमश: 89*,  49 और 53 रन बनाए. यानी टीम की जरूरत के समय खुद को साबित किया. हालांकि टूर्नामेंट में सबसे अधिक 303 रन पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बनाए. वॉर्नर दूसरे नंबर पर रहे.

डेविड वॉर्नर आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज हैं. उनका ओवरऑल टी20 का रिकॉर्ड भी बेहद शानदार है. वे 312 मैच में 10255 रन बना चुके हैं. 8 शतक और 84 अर्धशतक लगाया है. यानी 92 बार 50 से अधिक रन की पारी खेली है. इससे उनके शानदार प्रदर्शन को समझा जा सकता है. वे टी20 इंटरनेशनल में भी एक शतक और 20 अर्धशतक लगा चुके हैं.

डेविड वाॅर्नर पहले ही घोषित कर चुके हैं कि वे आईपीएल के ऑक्शन में उतरेंगे. उन्हें आईपीएल की 2 नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद कप्तान भी बना सकती हैं.


अन्य पोस्ट