खेल

ओलंपिक (कुश्ती) : क्वार्टर फाइनल में हारीं विनेश
05-Aug-2021 10:37 AM
ओलंपिक (कुश्ती) : क्वार्टर फाइनल में हारीं विनेश

टोक्यो, 5 अगस्त| भारत की दिग्गज महिला पहलवान विनेश फोगाट फ्रीस्टाइल कुश्ती के 53 किग्रा भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में हार गईं हैं। माकुहारी मेसे हॉल एक के मैट-बी पर हुए क्वार्टर फाइनल मैच में विनेश को दो बार की विश्व चैम्पियन बेलारूस वेनेसा कालाजिंसकाया ने 9-3 से से हराया।

इससे पहले, विनेश ने राउंड ऑफ-8 मुकाबले में विनेश ने स्वीडन की सोफिया मैगडालेना मैटसन को 7-1 से हराया।

वेनेसा अगर फाइनल में पहुंच गईं तो विनेश को रेपेचेज खेलने का मौका मिलेगा और वह रेपेचेज के दो मैच जीतकर कांस्य जीत सकती हैं।

भारत रियो में पहले ही पुरुष कुश्ती में एक रजत पक्का कर चुका है। रवि दहिया फाइनल में पहुंच चुके हैं। महिला वर्ग में हालांकि अंशु गुरुवार को ही अपना रेपेचेज-1 मुकाबला हार गईं। इस तरह उनके हाथ से कांस्य जीतने का मौका निकल गया। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट