खेल
ओलंपिक (टेटे) : चीन के मा लोंग ने जीता लगातार दूसरा एकल खिताब
31-Jul-2021 8:22 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
टोक्यो, 30 जुलाई | चीन के मा लोंग शुक्रवार को ऐतिहासिक सफलता हासिल करते हुए हुए यहां फाइनल में नंबर-1 और अपनी ही टीम के साथी फैन झेंडोंग को 4-2 से हराकर लगातार ओलंपिक एकल खिताब जीतने वाले दुनिया के पहले पुरुष टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मा ने टोक्यो मेट्रोपॉलिटन जिमनैजियम में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाख के सामने 11-4, 10-12, 11-8, 11-9, 3-11, 11-7 से मैच जीता।
नवंबर में आईटीटीएफ विश्व कप और आईटीटीएफ फाइनल्स के बाद, यह प्रमुख आयोजनों में इस चीनी जोड़ी के बीच तीसरा फाइनल था। इससे पहले दोनों ने एक-एक खिताब जीता था।
इससे पहले के एक मैच में, जर्मनी के दिमित्रिज ओवत्चारोव ने सात सेट के रोमांचक मुकाबले में चीनी ताइपे के लिन युन-जू को हराकर कांस्य पदक जीता। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


