खेल

टोक्यो ओलंपिक में भारत, पहले मुक़ाबले में दीपिका कुमारी नौवें स्थान पर
23-Jul-2021 10:55 AM
टोक्यो ओलंपिक में भारत, पहले मुक़ाबले में दीपिका कुमारी नौवें स्थान पर

 

आज से टोक्यो ओलंपिक का आगाज़ हो गया है. भारत के 100 खिलाड़ियों ने ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया है.

ओलंपिक के पहले दिन तीरंदाजी में भारत के खिलाड़ी मैदान में उतर चुके हैं.

तीरंदाजी की शुरुआत भी हो चुकी है और भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी ने महिला व्यक्तिगत योग्यता राउंड के बाद नौवां स्थान हासिल किया है. उन्होंने 663 प्वाइंट्स हासिल किए हैं.

अगले राउंड में दीपिका कुमारी का सामना भूटान की कर्मा से होगा जिन्होंने आज अपना सबसे बेहतरीन शॉट दिया है और 616 प्वाइंट हासिल किए.

वहीं, आज पुरुष व्यक्तिगत योग्तया राउंड में भारतीय तीरंदाज अतानु दास, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव भी मुक़ाबले में उतरेंगे. ये मुक़ाबला सुबह 9:30 बजे होगा.

भारत जिन खेलों में हिस्सा लेने वाला है उसमें शूटिंग, निशानेबाजी, वेटलिफ्टिंग, बॉक्सिंग, रेसलिंग, बैडमिंटन, घुड़सवारी, तलवारबाजी, गोल्फ, हॉकी, जूडो, नौकायान, रोइंग और जेवलीन थ्रो शामिल हैं.

ओलंपिक में 33 खेलों के 339 मुक़ाबले होंगे जो 42 जगहों पर आयोजित किए जाएंगे. (bbc.com)


अन्य पोस्ट