खेल

यूरो कप : स्विट्जरलैंड ने विश्व चैम्पियन फ्रांस को बाहर किया
29-Jun-2021 11:26 AM
यूरो कप : स्विट्जरलैंड ने विश्व चैम्पियन फ्रांस को बाहर किया

बुखारेस्ट, 29 जून | स्विटजरलैंड ने पेनाल्टू शूटआईट में 5-4 की जीत के साथ मौजूदा विश्व चैम्पियन फ्रांस को यूरो 2020 से बाहर कर दिया है। अतिरिक्त समय तक दोनों टीमें 3-3 की बराबरी पर थीं। इस जीत के साथ स्विट्जरलैंड ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

राउंड ऑफ 16 का यह तीसरा मैच है जो एक्स्ट्रा टाइम तक खिंचा लेकिन अब तक का पहला मैच है जो पेनाल्टी शूटआउ तक गया।

अतिरिक्त समय तक की बात है तो फ्रांस के लिए करीम बेंजेमा ने 57वें और 59वें मिनट में गोल किया जबकि पॉल पोग्बा ने 75वें मिनट में गोल दागा।

स्विस टीम के लिए हैरिस सेफेरोविच ने 15वें औ्र 81वें मिनट में गोल किया जबकि 90वें मिनट में गोल करते हुए मारियो गैवरैनोविच ने स्विस टीम के बराबरी दिलाई।(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट