खेल
इंग्लैंड जाने से पहले 5 दिनों तक क्वारंटीन में रहेगी पाकिस्तानी टीम
15-Jun-2021 9:24 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
लाहौर, 14 जून | पाकिस्तान के खिलाड़ी इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दौरे पर जाने से पहले पांच दिनों तक क्वारंटीन में रहेंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बयान जारी कर बताया कि खिलाड़ी 20 जून को लाहौर में एकत्रित होंगे और 25 जून तक आईसोलेशन में रहेंगे।
पीसीबी ने बयान में कहा, "टीम के सदस्यों का पहला कोरोना टेस्ट 16 जून को उनके घरों में होगा। इसके बाद लाहौर में बायो बबल में पहुंचने पर 20 जून को टेस्ट होगा। टीम का 23 जून को फिर टेस्ट किया जाएगा इसके बाद टीम 25 जून को मैनचेस्टर के लिए रवाना होगी।"
पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने हैं जबकि उसे विंडीज के खिलाफ पांच टी20 और दो टेस्ट मैच खेलने हैं।(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


