खेल
एथलीट फराह के 10000 मीटर इवेंट में ओलंपिक में शामिल होने की उम्मीद लगभग समाप्त
06-Jun-2021 6:52 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बíमंघम, 6 जून | ब्रिटेन के लंबी दूरी के धावक और ओलंपिक चैंपियन मो फराह के इस साल टोक्यो ओलंपिक में शामिल होने की उम्मीद लगभग समाप्त हो गई हैं।
फराह यहां यूरोपियन एथलेटिक्स 10000 मीटर में क्वालीफिकेशन समय 27 मिनट 28 सेकेंड को हासिल करने में असफल रहे जिसके साथ ही उनके ओलंपिक में शामिल होनी की उम्मीद लगभग समाप्त हो गई।
38 वर्षीय फराह 2012 लंदन और 2016 रियो ओलंपिक में 5000 मीटर तथा 10000 मीटर वर्ग में स्वर्ण पदक विजेता रहे हैं।
फराह ने द गार्जियन से कहा, "मैं नतीजों से काफी दुखी हूं लेकिन यह सच है। मैं कोई बहाना नहीं दे सकता लेकिन पिछले 10 दिन मेरे लिए अच्छे नहीं रहे। ट्रेनिंग के वापस लौटने के बाद से मुझे दिक्कत हो रही थी।"(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


