खेल
पेरिस, 5 जून| वर्ल्ड नम्बर-9 और मौजूदा चैम्पियन पोलैंड की इगा स्वीतेक ने इस्तोनिया की एनेट कोंटावीट को 7-6(4), 6-0 से हराते हुए फ्रेंच ओपन के महिला एकल के अंतिम-16 दौर में जगह बना ली है। अगले दौर में इगा का सामना यूक्रेन की मार्ता कोस्टयुक से होगा। कोस्टयुक किसी ग्रैंड स्लैम के चौथे दौर मं पहुंचने वाली अपने देश की सबसे युवा खिलाड़ी बनी हैं। मार्ता ने तीसरे दौर में रूस की वारवरा ग्राचेवा को 6-1, 6-2 से हराया।
नम्बर-4 सीड अमेरिका की सोफिया केनिन भी चौथे दौर में पहुंच गई हैं। केनिन ने अपने ही देश की जेसिका पेगुला को 4-6, 6-1 6-4 से हराया।
अमेरिका की स्लोएन स्टीफंस ने चेक गणराज्य की कैरोलिना मुचोवा को 6-3, 7-5 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
2018 की उपविजेता ने एक घंटे और 55 मिनट तक चले मुकाबले में मुचोवा को मात देकर अंतिम 16 में जगह बनाई, जहां अब उनके सामने वल्र्ड नंबर 33 चेक गणराज्य की ही बारबोरा क्रजसिकोवा की चुनौती होगी।
बारबोरा ने एक मुकाबले में यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना को 6-3, 6-2 से शिकस्त दी। स्लोअनी रोलां गैरों में पिछले 10 मुकाबलों में सातवीं बार चौथे राउंड में पहुंची है।
25 साल की बारबोरा 2018 में यहां महिला युगल वर्ग में चैंपियन रह चुकी है। (आईएएनएस)


