खेल

कोरोना के कारण सिंगापुर एफ1 ग्रां प्री रद्द
06-Jun-2021 8:40 AM
कोरोना के कारण सिंगापुर एफ1 ग्रां प्री रद्द

सिंगापुर, 5 जून | कोरोना वायरस प्रतिबंधों के कारण फॉर्मूला वन के सिंगापुर ग्रां प्री को रद्द कर दिया गया है। आयोजनकर्ताओं ने शनिवार को इसकी पुष्टि की। सिंगापुर ग्रां प्री रेस का आयोजन तीन अक्टूबर को होनी थी। सिंगापुर ग्रां प्री के उपचेयरपर्सन कोलिन सीन ने कहा, " सिंगापुर में दूसरे वर्ष के लिए इवेंट को रद्द करना अविश्वसनीय रूप से एक कठिन निर्णय है। लेकिन कोविड-19 स्थिति को देखते हुए हमारे पास और कोई विकल्प नहीं था।"

डीपीए की रिपोर्ट के अनुसार, रद्द करने का निर्णय प्रशंसकों, जनता और सभी प्रतिभागियों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है।(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट