खेल
इंग्लैंड एकमात्र देश हैं जहां मैं जल्दी उठ जाती हूं : स्मृति
03-Jun-2021 8:43 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नई दिल्ली, 3 जून | भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना इंग्लैंड दौरे पर जाने के लिए ना सिर्फ इसलिए उत्साहित हैं क्योंकि वह सात वर्ष के बाद टेस्ट खेलेंगी बल्कि इसलिए भी खुश हैं क्योंकि यह एकमात्र देश है जहां वह जल्दी उठ जाती हैं। स्मृति ने कहा, "मैं हर जगह बहुत सोती हूं। ब्रिटेन अच्छा है क्योंकि यह मुझे सूट करता है। यहां मैं जल्दी सो जाती हूं और जल्दी उठ जाती हूं। यह एकमात्र देश है जहां मैं साढे पांच से छह बजे के बीच उठ जाती हूं।"
उन्होंने कहा, "यह काफी उत्साहजनक है क्योंकि हम लंबे समय बाद भारतीय टीम के साथ यात्रा कर रहे हैं। हमने टी20 लीग के लिए अलग-अलग यात्रा की थी लेकिन उत्साहित हूं कि हम साथ जा रहे हैं।"
स्मृति ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में खराब प्रदर्शन किया था। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


