खेल

टेबल टेनिस : दिव्या और स्वास्तिका ने डब्ल्यूटीटी टूर्नामेंट में भारत के लिए पक्का किया पदक
30-May-2021 8:39 PM
टेबल टेनिस : दिव्या और स्वास्तिका ने डब्ल्यूटीटी टूर्नामेंट में भारत के लिए पक्का किया पदक

ट्यूनिस, 30 मई | भारत की महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी दिव्या चिताले और स्वास्तिका घोष ने यहां चल रहे डब्ल्यूटीटी यूथ स्टार कंटेंडर में अंडर-19 युगल वर्ग के नॉकआउट में जगह बनाई और भारत के लिए पदक पक्का किया।

दिव्या और स्वास्तिका ने स्थानीय जोड़ी फादवा गार्सी और मारम जोघलामी को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 11-5, 6-11, 11-9, 11-8 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई और कम से कम कांस्य पदक पक्का किया।

दिव्या और स्वास्तिका का अब सेमीफाइनल में मुकाबला चेक गणराज्य की लिंडा जादेरोवा और क्रोएशिया की हाना अरापोविच की जोड़ी से होगा।

दिव्या और स्वास्तिका ने अंडर-19 एकल वर्ग में अपने-अपने ग्रुप में शीर्ष स्थान पर रहने के साथ ही अंतिम-16 में जगह बनाई।

इससे पहले लड़कों के अंडर-15 एकल वर्ग में प्रेयेश राज सुरेश क्वार्टर फाइनल में हार के साथ बाहर हो गए थे। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट