खेल

निशानेबाजी : एलावेनिल 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में शीर्ष पर रहीं
25-May-2021 8:19 AM
निशानेबाजी : एलावेनिल 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में शीर्ष पर रहीं

ओसिजेक (क्रोएशिया), 24 मई| ओलंपिक में शामिल होने वाली भारत की निशानेबााज एलावेनिल वलारिवान ने यहां चल रहे यूरोपियन शूटिंग चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में 630.4 का स्कोर किया और वह न्यूनतम योग्यता स्कोर में शीर्ष पर रहीं। एलावेनिल ने 60 शॉट के मैच में 630.4 का स्कोर करने के साथ ही अपने पिछले इवेंट के स्कोर की तुलना में सुधार किया है। उन्होंने इस साल मार्च में नई दिल्ली विश्व कप में 626.7 का स्कोर किया था।

एलावेनिल ने सीरीज में 106.0, 105.2, 103.8, 104.6, 105.8 और 105.0 का स्कोर किया।

इस बीच, भारत की एक अन्य महिला निशानेबाज अपूर्वी चंदेला 10 मीयर एयर राइफल इवेंट में चौथे स्थान पर रहीं। उन्होंने 627.8 का स्कोर किया।

अपूर्वी पिछले महीने कोरोना वायरस से संक्रमित हुई थी और उन्होंने भी मार्च की तुलना में सुधार किया है। अपूर्वी ने नई दिल्ली विश्व कप में 622.8 का स्कोर किया था।

अंजुम मुद्गिल 624.7 के स्कोर के साथ सातवें स्थान पर रहीं। नई दिल्ली विश्व कप में अंजुम ने 629.6 का स्कोर किया था और वह फाइनल में पहुंची थीं।

टोक्यो ओलंपिक में एलावेनिल और अपूर्वी महिला 10 मीटर एयर राइफल में हिस्सा लेंगी जबकि अंजुम महिला 50 मीटर थ्री पॉजिशन और 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम इवेंट में चुनौती पेश करेंगी।  (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट