खेल
ओलंपिक में शामिल रहे मुक्केबाज शक्ति मजूमदार का निधन
22-May-2021 8:35 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोलकाता, 21 मई | मुक्केबाज शक्ति मजूमदार जो 1952 में हुए हेलसिंकी ओलंपिक खेलों में शामिल रहे थे, उनका शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 90 वर्ष के थे। फ्लाइवेट मुक्केबाज शक्ति को वियतनाम के गुएन वान कुआ से वॉकओवर मिला था लेकिन वह दक्षिण कोरिया के हान सू आन के हाथों हार गए थे।
शक्ति ने फ्लाइवेट वर्ग में दो राष्ट्रीय खिताब जीते थे।
बंगाल एमेच्योर मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष असित बनर्जी ने कहा, "बड़े दुख के साथ यह सूचित करना पड़ रहा है कि शक्ति मजूमदार का आज कोलकाता के बालीगंज में निधन हो गया।"(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


