खेल
गोल्फ : ब्रिटिश मास्टर्स में 34वें रहे शुभांकर, ब्लैंड ने जीता खिताब
16-May-2021 9:37 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
विशॉ (स्कॉटलैंड), 16 मई | प्रमुख भारतीय गोल्फर शुभांकर शर्मा को यहां आयोजित बेटफ्रेड ब्रिटिश मास्टर्स टूर्नामेंट में रविवार को संयुक्त रूप से 34वां स्थान मिला। इंग्लैड के रिचर्ड ब्लैंड ने अंतिम दिन 6 अंडर 66 और 72 होल के कोर्स पर कुल 13 अंडर पार स्कोर के साथ चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया।
भारत के चार गोल्फरों ने इस टूर्नामेंट के लिए शुरूआत की थी लेकिन सिर्फ शुभांकर ही कट हासिल कर सके थे। उनके अलावा अजीतेश संधू, एसएसपी चौरसिया और गगनजीत भुल्लर को निराशा मिली थी।
ब्लैंड ने अपना क्लास सिखाते हुए कुल 478वें अपीयरेंस के बाद जाकर अपना पहला यूरोपीयन टूर खिताब जीता है।(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे